भोपाल
सेंट्रल ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स का कोलार के बंजारी क्षेत्र में 29 अप्रैल, मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। सेंट्रल ग्रुप, इंडिया के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नितिन वर्मा ने बताया कि शिविर में कोलार क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मल्टीस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयां, हार्ट की जांच जैसे ईसीजी, खून की जांचे एवं शिविर में उपलब्ध अन्य नि:शुल्क सुविधाओं का लाभ लिया। अधिक जानकारी देते हुए डॉ. नितिन वर्मा ने यह भी बताया कि भीषण गर्मी होने पर भी शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। सेंट्रल ग्रुप की सीएसआर एक्टिविटीज में उनकी टीम द्वारा स्वल्पाहार के साथ साथ जूस का वितरण भी मरीजों को शिविर में किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में khabrokaraja.in टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर khabrokaraja.in न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|